Forgot password?    Sign UP
‘अक्षय मुंद्रा’ को वोडाफोन आइडिया का नया CEO नियुक्त किया गया

‘अक्षय मुंद्रा’ को वोडाफोन आइडिया का नया CEO नियुक्त किया गया


Advertisement :

2022-07-26 : हाल ही में, भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर कम्पनी वोडाफोन आइडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अक्षय मुंद्रा (Akshaya Moondra) को कम्पनी ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की मुंद्रा यहाँ इस पद पर मोजुदा CEO "रविंदर टक्कर" का स्थान लेंगे। ध्यान रहे की अक्षय मुंद्रा को 19 अगस्त, 2022 से आगामी 3 वर्ष की अवधि के लिए कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है।

कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक और सीईओ (CEO) रविंदर टक्कर एक गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे। इससे पहले टक्कर को 19 अगस्त, 2019 से तीन साल की अवधि के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया था।

वोडाफोन आईडिया के बारें में :



◉ 31 अगस्त 2018 को वोडाफ़ोन (भारत) का विलय आइडिया सेल्युलर के साथ हुआ था। जिसके बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड नामक एक नई इकाई का गठन हुआ।

◉ इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र और गांधीनगर, गुजरात में स्थित है।

◉ यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क और दुनिया में नौवां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क है।

Provide Comments :


Advertisement :