Forgot password?    Sign UP
68th National Film Awards : देखें विजेताओं की पूरी सूची....

68th National Film Awards : देखें विजेताओं की पूरी सूची....


Advertisement :

2022-07-22 : हाल ही में, 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (68th National Film Awards) के विजेताओं की घोषणा हुई है जिसमे सोरारई पोटरू के एक्टर सूर्या और अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है। इसके अलावा सोरारई पोटरू की अभिनेत्री "अपर्णा बालमुरली" को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। ध्यान रहे की यह पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए दिए गए हैं जो इस साल के अंत में एक समारोह में दिए जाएंगे।

68th National Film Awards Winners Full List :



◉ बेस्ट पापुलर फिल्म : ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर

◉ बेस्ट फीचर फिल्म : सोरारई पोटरू (तमिल)

◉ बेस्ट एक्टर : अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)

◉ बेस्ट हिन्दी फिल्म : तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)

◉ बेस्ट डायरेक्टर : केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)

◉ बेस्ट एक्ट्रेस : अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)

◉ बेस्ट गीतकार : मनोज मुन्तशिर (सायना)

◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)

◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)

◉ बेस्ट बुक ऑन सिनेमा : द लॉन्गेस्ट किस

◉ बेस्ट नरेशन वॉयस ओवर अवॉर्ड : शोभा थरूर श्रीनिवासन

◉ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन : विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)

◉ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत) : थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)

◉ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) : जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)

◉ बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म : एना की गवाही (डांगी)

◉ बेस्ट तेलुगु फिल्म : कलर फोटो

◉ बेस्ट तमिल फिल्म : शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु

◉ बेस्ट कन्नड़ फिल्म : डोलु

◉ मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट : मध्य प्रदेश

◉ मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख) : उत्तराखंड और यूपी

About National Film Awards In Hindi :



◉ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुरुआत सन 1954 में हुई थी।

◉ यह फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं।

◉ प्रथम फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रथम स्वर्ण पदक मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को मिला था और सर्वश्रेष्ठ वृत्त चित्र का स्वर्ण पदक ‘महाबलीपुरम’ को दिया गया था।

◉ ध्यान रहे की प्रथम समारोह में हिंदी फिल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ के साथ बांग्ला फीचर फिल्म ‘भगवान् श्रीकृष्ण चैतन्य’ और बच्चों की फिल्म ‘खेला घर’ को और दो वृत्त चित्र ‘होली हिमालयाज़’ और ‘ट्री ऑफ़ वेल्थ’ को भी योग्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया था।

◉ इन पुरस्कारों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों के प्रति समझ और सम्मान के प्रति योगदान करना और इस प्रकार राष्ट्र की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना है।

Provide Comments :


Advertisement :