Forgot password?    Sign UP
Singapore Open 2022 : पीवी सिंधु ने जीता महिला एकल का ख़िताब

Singapore Open 2022 : पीवी सिंधु ने जीता महिला एकल का ख़िताब


Advertisement :

2022-07-18 : हाल ही में, भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन (Singapore Open 2022) के फाइनल मुकाबले में चीन की वांग ज्ही यी (Wang Zhi Yi) को हराकर महिला एकल का ख़िताब जीता है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस वर्ष एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। और इसके साथ ही उन्होंने इसी साल सयैद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का टाइटल भी अपने नाम किया था।

इस प्रकार अब इस पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का सुपर 500 टाइटल भी जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी अपनी मंशा जाहिर कर दी है। यहाँ पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के पहले राउंड में "लियान टैन" को हराया था। इसके बाद उन्होंने "लिन ग्यूयेन" को 19-21, 21-19 और 21-18 से शिकस्त दी थी। फिर क्वार्टर फाइनल में "हैन यूई" पर जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा पुरुष एकल की बात करें तो यह ख़िताब "एंथनी सिनिसुका गिनटिंग" ने जीता है। यहाँ इंडोनेशिया के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गिनटिंग ने एक करीबी मुकाबले में गैर वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी नारोका कोडाई को हराया।

Provide Comments :


Advertisement :