Forgot password?    Sign UP
‘सतीश चंद्र शर्मा’ बने दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

‘सतीश चंद्र शर्मा’ बने दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश


Advertisement :

2022-06-28 : हाल ही में, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा (Justice satish chandra sharma) दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की जस्टिस शर्मा के पदभार संभालने से पहले तक दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में "जस्टिस विपिन सांघी" पदभार संभाल रहे थे। इस प्रकार अब सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

About Justice Satish Chandra Sharma :



◉ जस्टिस शर्मा का जन्म 30 नवम्बर 1961 को भोपाल में हुआ था।

◉ इन्होने 1984 में तीन स्वर्ण पदक के साथ LLB डिग्री के टॉपर के रूप में स्नातक किया है।

◉ वर्ष 1993 में अतिरिक्त केंद्र सरकार के वकील के रूप में नियुक्त किया गया था।

◉ जून 2004 में जस्टिस शर्मा को भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ पैनल वकील के रूप में नियुक्त किया गया था।

◉ शर्मा साल 2008 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने थे।

◉ दिल्ली हाईकोर्ट से पहले इन्होने 11 अक्टूबर, 2021 को तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

Provide Comments :


Advertisement :