Forgot password?    Sign UP
‘परमेश्वरन अय्यर’ बने नीति आयोग के नए CEO

‘परमेश्वरन अय्यर’ बने नीति आयोग के नए CEO


Advertisement :

2022-06-25 : हाल ही में, यूपी कैडर के 1981 बैच के IAS अधिकारी परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की अय्यर को यहाँ इस पद पर "अमिताभ कांत" की जगह नियुक्त किया गया है। ध्यान रहे की अय्यर यहाँ आगामी दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नीति आयोग के CEO नियुक्त किए गए है।

About Parameswaran Iyer In Hindi :



◉ अय्यर का जन्म 16 अप्रैल 1959 को हुआ था।

◉ इन्होने साल 2009 में भारतीय सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

◉ फिर इन्होने वर्ल्ड बैंक के साथ बतौर वॉटर रिसोर्स मैनेजर के रूप में कार्य किया है।

◉ इन सबके अलावा अय्यर ने जल शक्ति मंत्रालय के साथ भी काम किया है।

About NITI Aayog In Hindi :



◉ इस आयोग का गठन 01 जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किया गया था।

◉ निति आयोग केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं को पूरा करने में एक सक्रिय भूमिका निभाता है।

◉ इस आयोग का प्राथमिक कार्य सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो।

Provide Comments :


Advertisement :