Forgot password?    Sign UP
Agneepath Bharti Yojana : भारतीय सेना में 4 साल के लिए भर्ती होंगे युवा

Agneepath Bharti Yojana : भारतीय सेना में 4 साल के लिए भर्ती होंगे युवा


Advertisement :

2022-06-14 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना (Agneepath Bharti Yojana)’ लॉन्च की है। आपको बता दे की इस योजना के तहत भारत के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे। इस योजना का उद्देश्य भारतीय सेना की औसत उम्र कम करना है। ध्यान रहे की वर्तमान समय में भारतीय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा।

All About Agnipath Scheme In Hindi :



◉ इस योजना में केवल 17.5 साल से 21 साल के युवा ही आवेदन कर सकते है।

◉ इस योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को "अग्निवीर" कहा जाएगा।

◉ इस योजना में आप किसी भी रेजिमेंट के लिए इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं।

◉ इस योजना में 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग का प्रावधान होगा।

◉ युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा, इसके बाद आखिरी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा।

◉ 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद में सेना के युवाओं को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे।

◉ इस योजना के तहत चार साल के लिए 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा।

◉ शहादत के मामले में भुगतान न किए गए कार्यकाल के लिए वेतन सहित 1 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

Provide Comments :


Advertisement :