Forgot password?    Sign UP
हिमाचल प्रदेश बना ड्रोन नीति तैयार करने वाला भारत का पहला

हिमाचल प्रदेश बना ड्रोन नीति तैयार करने वाला भारत का पहला


Advertisement :

2022-06-10 : हाल ही में, हिमाचल प्रदेश ड्रोन उड़ाने को लेकर नीति (drone policy india 2022) तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य बना है। आपको बता दे की इस नीति में ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार के आधार पर एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम तैयार करने की परिकल्पना की गई है। उम्मीद है की अब इस नीति के बनने से कृषि, बागवानी, वन, उद्योग और गृह विभाग के काम आसान हो जाएंगे।

नई ड्रोन नीति के लाभ :



यहाँ हम आपको नई ड्रोन नीति के कुछ मुख्य फायदों (Benefits of drone policy) के बारें में बता रहे है, जो इस प्रकार है....

◉ ड्रोन रोगियों को घर पर दवा पहुंचाएगा।

◉ इसके अलावा किसान-बागवानों को उनके खेत-खलिहान तक कीटनाशक और फफूंदनाशक दवा भी पहुंचाएगा।

◉ अगर आपका घर पर खाना बनाने का मन नहीं तो ड्रोन खाना लेकर भी पहुंचेगा।

◉ जंगलों में माफिया पर नजर रखी जा सकेगी एवं आग लगने की सूचना भी मिलेगी।

◉ और इसके अलावा खनन माफिया को पकडऩे के लिए भी ड्रोन उपलब्ध रहेगा।

Provide Comments :


Advertisement :