Forgot password?    Sign UP
भारत का पहला “लिक्विड मिरर टेलिस्कोप” उत्तराखंड में शुरू हुआ

भारत का पहला “लिक्विड मिरर टेलिस्कोप” उत्तराखंड में शुरू हुआ


Advertisement :

2022-06-03 : हाल ही में, उत्तराखंड के नैनीताल में दुनिया की पहली इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (Liquid-mirror telescope) का संचालन शुरू हो गया है। आपको बता दे की इस टेलीस्कोप का उपयोग सितारों, अंतरिक्ष मलबे एवं उपग्रहों जैसे खगोलीय पिंडों का अध्ययन करने हेतु किया जाएगा। वैज्ञानिकों को उम्मीद है की अब लिक्विड टेलीस्कोप की मदद से आकाश गंगा प्रतिदिन घटित होने वाली घटनाओं और भविष्य में होने वाले परिवर्तन को जानने और उजागर करने में सहायता मिलेगी।

ध्यान रहे की इससे पहले वर्ष 2017 में बेल्जियम, कनाडा, पोलैंड, उज़्बेकिस्तान समेत 8 देशों की मदद से एरीज ने करीब 50 करोड़ की मदद से इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलिस्कोप का प्रोजेक्ट शुरू किया था।

वैसे अभी इस टेलिस्कोप (India‘s First Liquid-mirror telescope) के काम शुरू करने में कुछ इंतज़ार करना होगा। क्योंकि बारिश के मौसम में तीन महीने के लिए ऑब्ज़र्वेटरी को बंद रखा जाता है। इसलिए अक्टूबर से जब मौसम सामान्य होगा, तो यह दूरबीन खगोलीय घटनाओं की जानकारी जुटाने में मददगार साबित होगी। संभवत: दिसंबर तक इसके रिज़ल्ट मिलने शुरू हो सकेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :