Forgot password?    Sign UP
‘जेवियर ओलिवन’ बने META के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (COO)

‘जेवियर ओलिवन’ बने META के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (COO)


Advertisement :

2022-06-03 : हाल ही में, फेसबुक की पेरेंट कंपनी META ने जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) को अपने नए मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के रूप में नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की जेवियर ओलिवन यहाँ इस पद पर पिछले 14 वर्ष से फेसबुक के साथ जुड़ी "शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg)" का स्थान लेंगे। ध्यान रहे की 44 वर्षीय ओलिवन ने 2007 में फेसबुक जॉइन किया था।

पिछली COO शेरिल सैंडबर्ग के बारें में बात करें तो इन्होने 14 साल पहले वर्ष 2008 में गूगल की नौकरी छोड़कर फेसबुक जॉइन किया था। और इसमें कोई शक नही है की फेसबुक को एक स्टार्टअप से डिजिटल एडवरटाइजिंग एंपायर बनाने का सैंडबर्ग का बहुत बड़ा हाथ है।

About Facebook :



इससे पहले अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया कंपनी Facebook के Founder मार्क जुकरबर्ग ने कम्पनी का नाम बदलकर Meta कर लिया था। मार्क जुकरबर्ग ने बताया की वे लंबे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते थे। और वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी जहां फेसबुक को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए।

Provide Comments :


Advertisement :