Forgot password?    Sign UP
‘राजेश गेरा’ बने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के नए महानिदेशक

‘राजेश गेरा’ बने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के नए महानिदेशक


Advertisement :

2022-06-02 : हाल ही में, वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेश गेरा (Rajesh Gera) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की वर्तमान समय में राजेश गेरा NIC के उप महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले राजेश गेरा ने स्वास्थ्य मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, नीति आयोग, पीएमओ, कैबिनेट सचिवालय, अध्यक्ष सचिवालय, श्रम और रोजगार सूचना विज्ञान प्रभाग समेत कई प्रभागों का नेतृत्व किया है।

About National Informatics Centre In Hindi :



◉ इस केंद्र की स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी।

◉ NIC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

◉ NIC का मुख्य उद्देश्य - केंद्र एवं राज्य सरकारों को प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान प्रदान करना है।

Provide Comments :


Advertisement :