Forgot password?    Sign UP
‘एलिज़ाबेथ बोर्न’ बनी फ़्रांस की नई प्रधानमंत्री

‘एलिज़ाबेथ बोर्न’ बनी फ़्रांस की नई प्रधानमंत्री


Advertisement :

2022-05-17 : हाल ही में, फ्रांस के प्रधानमंत्री "जीन कास्टेक्स" के इस्तीफा देने के बाद ‘एलिज़ाबेथ बोर्न (Élisabeth Borne)’ को देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की एलिज़ाबेथ बोर्न, फ्रांस की प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हैं। उनसे पहले "एडिथ क्रेसन" ने वर्ष 1991-1992 में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

About Élisabeth Borne In Hindi :



◉ इनका जन्म 18 अप्रैल 1961 को पेरिस में हुआ था।

◉ इससे पहले बोर्न 2020 से मैक्रों की पूर्ववर्ती सरकार में श्रम मंत्री थी।

◉ वह परिवहन मंत्री और तत्कालीन पारिस्थितिक संक्रमण मंत्री रह चुकी हैं।

◉ जब से वह श्रम मंत्रालय का पदभार सम्भाली तब से फ्रांस में बेरोजगारी 15 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर आ गई और युवा बेरोजगारी 40 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर आ गई।

Provide Comments :


Advertisement :