Forgot password?    Sign UP
‘निधि छिब्बर’ बनी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की नई अध्यक्ष

‘निधि छिब्बर’ बनी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की नई अध्यक्ष


Advertisement :

2022-05-14 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह निधि छिब्बर (IAS Nidhi Chhibber) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की निधि यहाँ इस पद पर "विनीत जोशी" का स्थान लेंगी। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की IAS की अधिकारी छिब्बर भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं।

अन्य नवनियुक्तियां इस प्रकार है...



◉ मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी "विवेक कुमार देवांगन" को ऊर्जा मंत्रालय में आरईसी लिमिटेड का अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

◉ प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव "एस गोपालाकृष्णन" को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

About CBSE In Hindi :



◉ CBSE का संक्षिप्त नाम - Central Board Of Secondary Education है।

◉ CBSE की स्थापना 03 नवंबर 1962 को हुई थी।

◉ CBSE के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का संचालन केंद्र सरकार करती है।

◉ CBSE स्कूलों में शिक्षा के दो माध्यम है, हिंदी एवं अंग्रेजी और इनके पाठ्यक्रम में NCERT किताबें प्रयोग की जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :