Forgot password?    Sign UP
‘हर्षदा शरद गरुड’ बनी IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक

‘हर्षदा शरद गरुड’ बनी IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक


Advertisement :

2022-05-05 : हाल ही में, 18 वर्षीय भारत की युवा वेटलिफ्टर हर्षदा शरद गरुड (Harshada Sharad Garud) यूनान के हेराकलियोन में IWF Junior World Championship में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनीं है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की हर्षदा ने कुल 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है और प्रतियोगिता के पहले ही दिन भारत के पदक का खाता खोला है।

ध्यान रहे की महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में अलग अलग पदक दिए जाते हैं। जबकि ओलंपिक में सिर्फ कुल वजन वर्ग में पदक दिया जाता है। जूनियर विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले वर्ष 2013 में मीराबाई चानू और झिली डालबेहड़ा ने वर्ष 2018 में कांस्य जबकि पिछले साल "अचिंता श्युली" ने रजत पदक जीता था।

Provide Comments :


Advertisement :