Forgot password?    Sign UP
World Asthma Day : First Tuesday In May Month

World Asthma Day : First Tuesday In May Month


Advertisement :

2022-05-03 : हाल ही में, 04 मई 2022 को दुनियाभर में विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day : First Tuesday In May Month) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है। इसलिए इस बार इसे 03 मई को मनाया गया है। इस साल इस दिवस की थीम Closing Gaps in Asthma Care रखी गई है। ध्यान रहे की अस्थमा एक लंबे वक्त तक चलने वाली सूजन संबंधी बीमारी है, जो फेफड़ों के वायुमार्ग को प्रभावित करती है।

जैसा की आज के समय में वायु प्रदूषण को देखते हुए अस्थमा के रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस बीमारी से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, सब लोग प्रभावित हो रहे हैं। अस्थमा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और शिक्षित करने के लिए इस दिन को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1993 में ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से की गई थी।

About Asthma In Hindi :



◉ अस्थमा फेफड़ों का रोग है जो सांस की समस्याओं के कारण होता है।

◉ इससे दुनियाभर में करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, WHO के अनुसार अस्थमा से होने वाली 80 फीसदी मौतें कम आय वाले देशों में होती हैं।

◉ अस्थमा के लक्षणों में सांस लेने में परेशानी, खांसी, छाती में कड़ापन और बार-बार ऐसे होना शामिल हैं।

◉ अगर इसे समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो इससे सांस लेने में समस्या हो सकती है।

◉ हालांकि अस्थमा को ठीक नहीं किया जा सकता लेकिन बचाव, दवाइयों और इलाज से लोग सामान्य जिंदगी जी सकते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :