Forgot password?    Sign UP
‘सुमन बेरी’ बने नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

‘सुमन बेरी’ बने नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष


Advertisement :

2022-04-23 : हाल ही में, सुमन बेरी (Suman Bery) को नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य और नए उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की सुमन यहाँ इस पद पर "राजीव कुमार" की जगह लेंगे। इससे पहले राजीव ने अगस्त 2017 में तत्कालीन उपाध्यक्ष "अरविंद पनगढ़िया" के हटने के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था।

About Suman Bery :



◉ सुमन बेरी वर्ष 2001 से 2011 तक 10 साल के लिए देश के अग्रणी स्वतंत्र नीति अनुसंधान संस्थान में से एक नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के डायरेक्टर जनरल भी रह चुके हैं।

◉ इन्होने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, भारत के सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है।

◉ इसके अलावा वर्ष 2012 की शुरुआत से 2016 के मध्य तक सुमन बेरी द हेग, नीदरलैंड में स्थित शेल इंटरनेशनल की मुख्य अर्थशास्त्री थे।

About NITI Aayog In Hindi :



◉ नीति आयोग का गठन 01 जनवरी 2015 को हुआ था।

◉ नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत "थिंक टैंक" है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है।

◉ यह भारत सरकार के लिए कार्यनीतिक और दीर्घकालिक नीतियों और कार्यक्रमों को अभिकल्पित करने के साथ-साथ केंद्र और राज्यों को प्रासंगिक तकनीकी सलाह भी प्रदान करता है।

Provide Comments :


Advertisement :