Forgot password?    Sign UP
Radio Aksh : नागपुर में लांच हुआ नेत्रहीनों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल

Radio Aksh : नागपुर में लांच हुआ नेत्रहीनों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल


Advertisement :

2022-04-18 : हाल ही में, महाराष्ट्र के शहर नागपुर में नेत्रहीनों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल लॉन्च किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इस रेडियो चैनल का नाम ‘रेडियो अक्ष’ (Radio Aksh) रखा गया है। इसका उद्देश्य रेडियो के माध्यम से दृष्टिबाधित लोगों को शिक्षा संसाधनों और ऑडियोबुक तक निर्बाध पहुंच प्राप्त कराना है। ख़ास बात ये है की यह चैनल विभिन्न इंटरनेट रेडियो प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध होगा।

ध्यान रहे की इसमें ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन (Blind Relief Association) नागपुर और समृष्टि क्षमता विकास अवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) इस अवधारणा के अग्रदूत के रूप में कार्यरत हैं।

Provide Comments :


Advertisement :