Forgot password?    Sign UP
ICC Player of The Month March 2022 : ‘बाबर आजम’ को मिला सम्मान

ICC Player of The Month March 2022 : ‘बाबर आजम’ को मिला सम्मान


Advertisement :

2022-04-12 : हाल ही में, पाकिस्तानी क्रिकेटर ‘बाबर आजम (Babar Azam)’ को मार्च-2022 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है। इसी के साथ ही बाबर आजम एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गये है जिन्होंने दो बार ICC Player of The Month सम्मान जीता है। इससे पहले बाबर आजम को अप्रैल-2021 के लिए यह सम्मान दिया गया था। वहीँ इस महीने के लिए महिला वर्ग में ये सम्मान ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स (Rachael Haynes) को दिया गया है।

बाबर को इसलिए मिला सम्मान :



बाबर ने पिछले महीने खेले गये टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ ही टेस्ट सीरीज में कुल 390 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत दूसरे टेस्ट को पाकिस्तानी टीम ड्रॉ कराने में सफल रही। बाबर ने इसके बाद वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उनके बल्ले से दो शतक निकले थे।

राचेल हेन्स को इसलिए मिला सम्मान :



राचेल हेन्स ने आस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जानकारी के लिए बता दे की हेन्स ने महिला विश्व कप 2022 में कुल आठ मैचों में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।

Provide Comments :


Advertisement :