Forgot password?    Sign UP
World TB Day : 24th March

World TB Day : 24th March


Advertisement :

2022-03-24 : हाल ही में, 24 मार्च 2022 को दुनियाभर में विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day : 24th March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 24 मार्च को टीबी रोग को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी सेव लाइव्स’ रखी गयी है। जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने 24 मार्च 1882 को टीबी के बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्युबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) की खोज की थी।

इस रोग का इलाज समय रहते किया जाना सम्भव है। हालांकि, टीबी के ड्रग रेजिस्टेंट तनाव वाले रोगियों के लिए उपचार काफी अधिक जटिल हो जाता है।

Symptoms OF TB Disease :



⦿ कम से कम 3 हफ्ते तक लगातार खांसी आना क्षय रोग का प्रमुख लक्षण है।

⦿ खांसी के दौरान रक्त के साथ कफ का बनना एक अन्य प्रमुख लक्षण है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए।

⦿ ठंड लगना, बुखार, भूख न लगना और वजन कम होना अन्य लक्षण हैं।

⦿ रात को पसीना आना और सीने में दर्द भी इस बीमारी का हिस्सा हैं।

⦿ टीबी के कारण पेट में दर्द, जोड़ों में दर्द, दौरे और लगातार सिरदर्द भी हो सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :