Forgot password?    Sign UP
‘देबाशीष पांडा’ बने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए अध्यक्ष

‘देबाशीष पांडा’ बने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2022-03-12 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने वित्तीय सेवा विभाग के पूर्व सचिव देवाशीष पांडा (Debasish Panda) को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी पांडा 2 साल के कार्यकाल के बाद जनवरी 2022 में वित्तीय सेवाओं के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। ध्यान रहे की पांडा यहाँ इस पद पर "सुभाष चंद्र खुंटिया" का स्थान लेंगे।

About IRDAI In Hindi :



◉ यह (Insurance Regulatory and Development Authority - IRDA) एक सर्वोच्च संस्था है जो भारत में बीमा क्षेत्र की देखरेख करता है।

◉ इसका मुख्य उद्देश्य पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करना और बीमा उद्योग को नियंत्रित करना है।

◉ इसका मुख्यालय हैदराबाद में है।

◉ इसकी स्‍थापना संसद के अधिनियम आईआरडीए अधिनियम, 1999 द्वारा की गई थी।

Provide Comments :


Advertisement :