Forgot password?    Sign UP
भारत UAE में खोलेगा देश के बाहर पहला IIT

भारत UAE में खोलेगा देश के बाहर पहला IIT


Advertisement :

2022-02-24 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institutes of Technology - IIT) की शाखा अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी खुलेगी। पाठकों को बता दे की ऐसा पहली बार होगा जब IIT की शाखा की स्थापना भारत के बाहर किसी दूसरे देश में की जाएगी। यहाँ दुबई में नए IIT की स्थापना भारत और UAE के बीच मुफ्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत होगी।

About Indian Institutes of Technology (IIT) :



# IIT भारत सरकार द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स का समूह है जो स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान करता है।

# वर्ष 1951 में भारत में IIT का पहला कैम्पस बंगाल के खड़गपुर में खुला था, इसे हिजलीपुर जेल ईमारत में खोला गया था।

# IITs में शिक्षित इंजीनियरों और शोधार्थियों की पहचान भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में है।

# IIT में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का आयोजन किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :