Forgot password?    Sign UP
‘सूबेदार संजय कुमार’ को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया

‘सूबेदार संजय कुमार’ को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया


Advertisement :

2022-02-09 : हाल ही में, परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता सूबेदार संजय कुमार (Subedar Sanjay Kumar Dogra) को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। बेहतर जानकारी के लिए बता दें की संजय कुमार ने जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 13वीं बटालियन में एक युवा राइफलमैन के रूप में अपनी सेवा को शुरू किया था। 04 जुलाई, 1999 को ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) के दौरान युवा कुमार के दल को मुशकोह घाटी (Mushkoh Valley) में प्वाइंट 4875 पर कब्जा करने का काम सौंपा गया, जिसे उन्होंने बखूबी किया था।

About National Defense Academy In Hindi :



# यह भारत की तीन प्रमुख सेनाओं - थल सेना, जल सेना और वायु सेना आदि की भर्ती के लिए एक संयुक्त सेना अकादमी है।

# यह दुनिया की सबसे पहली त्रिकोणीय अकादमी है।

# NDA परीक्षा का आयोजन UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा किया जाता है।

# यह राष्ट्रीय स्तर (नेशनल लेवल) की परीक्षा है जिसका आयोजन साल में 2 बार किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :