Forgot password?    Sign UP
एम जगदीश कुमार बने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए चेयरमैन

एम जगदीश कुमार बने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए चेयरमैन


Advertisement :

2022-02-05 : हाल ही में, एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) में कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। पाठकों को बता दे की जगदीश यहाँ "प्रोफेसर डीपी सिंह" का स्थान लेंगे। जिन्होंने दिसंबर 2021 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

About M Jagadesh Kumar In Hindi :



# एम जगदीश कुमार का जन्म तेलंगाना के ममीडाला में हुआ था।

# जगदीश ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास से एमएस (EE) और पीएचडी (EE) की डिग्री प्राप्त की।

# इसके अलावा उन्होंने कनाडा के वाटरलू विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरेट शोध किया है।

# वह वर्ष 1994 से 1995 के बीच, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स और विद्युत संचार इंजीनियरिंग विभाग में एक अतिथि संकाय और सहायक प्रोफेसर थे।

# इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में वह जुलाई 1997 में एक एसोसिएट प्रोफेसर और जनवरी 2005 में एक प्रोफेसर बने।

# उन्होंने जनवरी 2016 में जेएनयु (jnu vc list) के VC के रूप में पदभार संभाला है।

About UGC In Hindi :



# इस आयोग (University Grants Commission) के द्वारा भारत में संचालित यूनिवर्सिटियों को अनुदान प्रदान किया जाता है।

# इन सभी यूनिवर्सिटियों को UGC द्वारा निर्धारित की गयी नीतियों को पूर्ण रूप से अनुपालन करना होता है।

# भारत सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए मानकों का निर्धारण करने के लिए इस आयोग की स्थापना की है।

Provide Comments :


Advertisement :