Forgot password?    Sign UP
‘पुष्प कुमार जोशी’ बने HPCL के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक

‘पुष्प कुमार जोशी’ बने HPCL के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक


Advertisement :

2022-01-27 : हाल ही में, पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (PISB) ने ‘पुष्प कुमार जोशी (Pushp Kumar Joshi)’ को भारत की तेल वितरण कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) का नया चेयरमैन & प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की पुष्प जोशी वर्तमान में कंपनी में HR डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। जोशी यहाँ इस पद पर "मुकेश कुमार सुराणा" की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल 2022 को रिटायर हो रहे है।

About Pushp Kumar Joshi :



# पुष्प कुमार जोशी 01 अगस्त, 2012 से HPCL के मानव संसाधन निदेशक हैं।

# जोशी ने HR मैनेजमेंट में डाक्टरेट किया है।

# उन्होंने जमशेदपुर से मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर और आंध्र विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया हैं।

# जोशी के पास फिलहाल 30 साल का लंबा HR और मैनेजमेंट से जुड़ा अनुभव है।

About HPCL :



# HPCL एक महारत्न कंपनी है और इसे भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक कंपनी के रूप में मूल रूप से निगमित किया गया था।

# HPCL अंतरराष्ट्रीय मानकों के ल्यूब बेस ऑयलों का उत्पादन करने वाली कंपनी है।

# HPCL के पास 2 प्रमुख रिफाइनरियां हैं, जिसमें से एक मुंबई (वेस्ट कोस्ट) में स्थित है और दूसरी रिफाइनरी विशाखापटनम (ईस्ट कोस्ट) में स्थित है।

Provide Comments :


Advertisement :