Forgot password?    Sign UP
‘उन्मुक्त चंद’ बने ऑस्ट्रेलियाई Big Bash League में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

‘उन्मुक्त चंद’ बने ऑस्ट्रेलियाई Big Bash League में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर


Advertisement :

2022-01-19 : हाल ही में, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। यहाँ उन्मुक्त ने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला है। जानकारी के लिए बता दे की BCCI ने महिला क्रिकेटर्स को वूमेन्स बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे रखी है। लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू पुरुष क्रिकेटरों को मेन्स बिग बैश लीग में भाग लेने की इजाजत नहीं है। चूंकि, उन्मुक्त चंद ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट करियर बनाने के लिए पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसका मतलब यह था कि वह अब BCCI की तरफ से किसी भी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।

About Unmukt Chand :



# चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली के लिए की थी और वह 8 सीजन तक के होम टीम लिए खेले।

# उन्मुक्त चंद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21 मुकाबलों में महज 15 की औसत से 300 रन बना पाए।

# 28 साल के उन्मुक्त ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को विजेता बनाया था।

Provide Comments :


Advertisement :