Forgot password?    Sign UP
‘वीके भवरा’ बने पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक (DGP)

‘वीके भवरा’ बने पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक (DGP)


Advertisement :

2022-01-09 : हाल ही में, पंजाब सरकार ने IPS अधिकारी वीके भवरा (VK Bhawra) को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की भवरा यहाँ इस पद पर "सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय" का स्थान लेंगे। वीरेश कुमार भवरा का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से कम से कम 2 साल के लिए होगा। भवरा चन्नी सरकार के कार्यकाल के इतने महीनों में कार्यभार संभालने वाले तीसरे DGP हैं।

About VK Bhawra :



# वीके बावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय डीजीपी होमगार्ड तैनात थे।

# इससे पहले वे विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

# भावरा पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस और डिस्टिंगुइश्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल के अवार्डी हैं।

# भवरा ने पंजाब, असम और इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत सरकार में अलग-अलग पदों पर शानदार सेवाएं निभाई हैं।

# वह डीजीपी/एडीजीपी-इंटेलिजेंस, प्रोविजनिंग और आधुनिकीकरण, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, आंतरिक निगरानी और मानवीय अधिकार और कल्याण के तौर पर पंजाब पुलिस के अलग-अलग विंगों के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :