Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी खिलाड़ी ‘मोहम्मद हफीज’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास

पाकिस्तानी खिलाड़ी ‘मोहम्मद हफीज’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2022-01-03 : हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान रहे ‘मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez)’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की हफीज ने अप्रैल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद अगस्त 2003 में टेस्ट डेब्यू और अगस्त 2006 में टी20 डेब्यू किया था। वहीं दिसंबर 2018 में आखिरी टेस्ट, जुलाई 2019 में आखिरी वनडे और नवंबर 2021 में आखिरी टी20 खेला था।

बात की जाए हफीज के करियर (Mohammad Hafeez Stats) की तो 41 साल के हफीज ने 218 वनडे में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए और 139 विकेट लिए। वहीं 55 टेस्ट में 10 शतकों से 3652 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट लिए। 119 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट लिए।

Provide Comments :


Advertisement :