Forgot password?    Sign UP
प्रदीप कुमार रावत बने चीन में भारत के नए राजदूत

प्रदीप कुमार रावत बने चीन में भारत के नए राजदूत


Advertisement :

2021-12-21 : हाल ही में, चीनी भाषा का ज्ञान रखने वाले भारतीय प्रदीप कुमार रावत (Pradeep Kumar Rawat) को चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है। जानकारी के लिए बता दे की रावत का चीन में यह तीसरा कार्यकाल होगा। चीनी मामलों के विशेषज्ञ और डोकलाम में विवाद में भारत की तरफ से बातचीत में शामिल रहने वाले रावत को वर्ष 1992-1997 तक बीजिंग और हॉन्ग कॉन्ग में काम करने का भी अनुभव है। वह यहाँ विक्रम मिस्री (Vikram Misri) की जगह लेंगे।

About Pradeep Kumar Rawat :



# प्रदीप रावत भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं।

# इससे पहले रावत विदेश विभाग में 2014-2017 तक पूर्वी एशिया विभाग (East Asia division)में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

# रावत सबसे पहले 1992-1997 तक बीजिंग और हॉन्ग कॉन्ग में तैनात रहे हैं।

# उन्हें वर्ष 2003 बीजिंग में बतौर काउंसेलर नियुक्त किया गया था और वर्ष 2007 में वह डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन तक वहां रहे थे।

Provide Comments :


Advertisement :