Forgot password?    Sign UP
Indira Gandhi International Airport : भारत का 4 रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बना

Indira Gandhi International Airport : भारत का 4 रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बना


Advertisement :

2021-12-16 : हाल ही में, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) भारत का पहला चार रनवे वाला एयरपोर्ट बना है। पाठकों को बता दे की दक्षिणी एयरफील्ड पर रनवे 11/29 के समानांतर ही एक नया 4.4 किलोमीटर लंबा रनवे तैयार किया जा रहा है। इस तरह से दिल्ली एयरपोर्ट चार रनवे वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा। और अब दिल्ली एयरपोर्ट पर जगह नहीं होने की स्थिति में विमान को गो-एराउंड नहीं होना होगा। और इस एयरपोर्ट से ज्यादा संख्या में विमानों का संचालन भी संभव होगा।

यहाँ इस एयरपोर्ट पर ज्यादा संख्या में एप्रन का निर्माण किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विमानों को पार्किंग मिल सके। इसमें खासबात यह भी है कि वायुयानों से CO2 उत्सर्जन में अनुमानित कमी 70 किग्रा उत्सर्जन प्रति उड़ान होगी। प्रति विमान प्रति टर्नअराउंड प्रक्रिया में 255 किलोग्राम CO2 उत्सर्जन में और कमी आने की उम्मीद है।

Provide Comments :


Advertisement :