Forgot password?    Sign UP
टेस्ला  के प्रमुख ‘एलन मस्क’ को टाइम मैगजीन ने पर्सन आफ द ईयर घोषित किया

टेस्ला के प्रमुख ‘एलन मस्क’ को टाइम मैगजीन ने पर्सन आफ द ईयर घोषित किया


Advertisement :

2021-12-14 : हाल ही में, टेस्ला के प्रमुख ‘एलन मस्क (Elon Musk)’ को टाइम मैगजीन ने पर्सन आफ द ईयर (Person of the Year 2021) घोषित किया है। पाठकों को बता दे की यह खिताब किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक है। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से पर्सन आफ ईयर चुना गया था। इसके अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पूर्व में पर्सन आफ द ईयर चुने जा चुके हैं।

ध्यान रहें की टाइम मैगजीन साल 1927 से पर्सन ऑफ द ईयर चुन रही है।

About Elon Musk :



# अंतरिक्ष अभियान आयोजित करने वाली कंपनी ‘स्पेस-एक्स’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क हाल ही में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।

# मस्क के पास टेस्ला की लगभग 17 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

# साल 2002 में टाइम पत्रिका ने स्पेस-एक्स की स्थापना से लेकर दुनिया की सबसे कीमती कार निर्माता कंपनी टेस्ला के अलावा वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी ‘सोलरसिटी’ को खड़ा करने में मस्क के प्रयासों का हवाला दिया है।

# मस्क ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी को भी लीड करते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :