Forgot password?    Sign UP
‘कैथरीन रसेल’ बनी UNICEF की नई प्रमुख

‘कैथरीन रसेल’ बनी UNICEF की नई प्रमुख


Advertisement :

2021-12-13 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र ने बाइडन की सलाहकार कैथरीन रसेल (Catherine Russell) को UNICEF की नई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की रसेल ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनेल’ की प्रमुख हैं और इससे पहले वह वर्ष 2013 से 2017 तक वह महिलाओं के वैश्विक मुद्दों के लिए विदेश मंत्रालय की विशेष राजदूत भी रह चुकी हैं। वह यहाँ "हेनरीटा फोर" का स्थान लेंगी।

About UNICEF :



# UNICEF का मुख्य कार्य - टीकाकरण और रोग की रोकथाम प्रदान करना, एचआईवी वाले बच्चों और माताओं के लिए उपचार का प्रबंध करना, बचपन और मातृ पोषण बढ़ाना और स्वच्छता में सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देना और आपदाओं के जवाब में आपातकालीन राहत प्रदान करना है।

# UNICEF का मुख्यालय "न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका" में है और इसकी स्थापना 11 दिसंबर 1946 को हुई थी।

Provide Comments :


Advertisement :