Forgot password?    Sign UP
Swachh Survekshan 2021 : इंदौर बना भारत का लगातार 5वीं बार सबसे स्वच्छ शहर

Swachh Survekshan 2021 : इंदौर बना भारत का लगातार 5वीं बार सबसे स्वच्छ शहर


Advertisement :

2021-11-22 : हाल ही में, जारी किए गये केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार देश भर का सबसे साफ-सुथरे शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहा है। पाठकों को बता दे की यहां स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को प्राप्त हुआ। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया। सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘स्वच्छ गंगा शहर’ की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

बात करें इंदौर की तो इंदौर ने गीले तथा सूखे कचरे के प्रसंस्करण से शहरी निकाय की मोटी कमाई के टिकाऊ रास्ते खोजना और बड़े पैमाने पर गंदे पानी के उपचार से इसे दोबारा उपयोग किए जाने जैसे क़दमों से इस मंजिल को पाया है। इसके पहले इंदौर केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान भी देश भर में अव्वल रहा था।

Swachh Survekshan 2021 :



# स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया।

# इन शहरों को आमतौर पर स्टार सिस्टम का उपयोग करके रेट किया जाता है।

# इस वर्ष, 342 शहरों को, 2018 में 56 की तुलना में कुछ स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गए।

# और इसमें नौ पांच स्टार शहर, 166 तीन स्टार शहर, 167 एक स्टार शहर शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :