Forgot password?    Sign UP
हरियाणा के गुरुग्राम में भारत का पहला “मत्स्य व्यवसाय इनक्यूबेटर” लांच किया गया

हरियाणा के गुरुग्राम में भारत का पहला “मत्स्य व्यवसाय इनक्यूबेटर” लांच किया गया


Advertisement :

2021-11-18 : हाल ही में, राष्टीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा गुरुग्राम में भारत का अपनी तरह के पहले 3.23 करोड़ की लागत वाले मत्स्यपालन बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (Fisheries Business Incubator) स्टार्ट-अप का उद्घाटन किया है। उम्मीद है की यह सेंटर मछली पालन से जुडे उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूदा बाजार परिस्थिति के अनुसार उनके बिजनेस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।

ध्यान रहे की मत्स्य पालन भारत में उन्नति करने वाला उद्योग है, जो वार्षिक रूप से 7% की दर से बढ़ रहा है। PM मोदी ने वर्ष 2025 तक 22 मिलियन टन मछली उत्पादन और एक लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा है। यह अगले चार वर्षों के भीतर हासिल करने के लिए एक बहुत लंबा लक्ष्य है, क्योंकि वर्तमान में मछली उत्पादन 130 लाख टन और निर्यात 46,000 करोड़ रुपये है।

Provide Comments :


Advertisement :