Forgot password?    Sign UP
मध्यप्रदेश के “हबीबगंज रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर “रानी कमलापति” के नाम पर रखा गया

मध्यप्रदेश के “हबीबगंज रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर “रानी कमलापति” के नाम पर रखा गया


Advertisement :

2021-11-15 : हाल ही में, मध्यप्रदेश के भोपाल का “हबीबगंज रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर “रानी कमलापति (Rani Kamlapati)” के नाम पर रखा गया है। बता दे की भोपाल में भारत का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज नए रूप में बनकर तैयार हुआ है। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस ये रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) अब हबीबगंज की जगह अंतिम गोंड शासक रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा।

About Rani Kamlapati :



# रानी कमलापति 18वीं शताब्दी की गोंड रानी थीं।

# वह गोंड साम्राज्य की अंतिम शासक थी।

# गोंड के नाम से जाने जाने वाले आदिवासी लोगों का समूह भारत में सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय था। इसे अब अनुसूचित जनजाति के रूप में नामित किया गया है।

# भारत के 8 राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एमपी, एमएच और यूपी में लगभग 2 मिलियन गोंड लोग रहते हैं।

# सीहोर जिले से 100 किलोमीटर दूर गिल्लौरगढ़ के किले जहां रानी कमलापति का महल है।

Provide Comments :


Advertisement :