Forgot password?    Sign UP
आर हरि कुमार बने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख

आर हरि कुमार बने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख


Advertisement :

2021-11-10 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) अगले नौसेना प्रमुख होंगे। पाठकों को बता दे की हरि कुमार फ़िलहाल पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं और 30 नवंबर को अपना नया कार्यालय संभालेंगे। यहां नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल "करमबीर सिंह" के सेवानिवृत्त होने के बाद वह नौसेना की कमान संभालेंगे।

About R Hari Kumar :



# वाइस एडमिरल आर हरि कुमार का जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ।

# मुंबई यूनिवर्सिटी से डिफेंस एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज में वह एमफिल कर चुके हैं।

# कुमार ने शुरुआती शिक्षा मन्नम मेमोरियल रेजिडेंशियल हाई स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने तिरुअनंतपुरम के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से प्री-डिग्री कोर्स किया।

# इसके अलावा उन्होंने साल 1979 में नेशनल डिफेंस अकादमी के 61 कोर्स में भाग लिया और उन्हें जूलियट स्क्वॉड्रन दिया गया।

# और साल 1981 में वह एनडीए से ग्रेजुएट हुए।

# उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़ा संचालन अधिकारी के रूप में काम किया है।

# पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वे मुख्यालय आईडीएस की एकीकृत स्टाफ समिति के प्रमुख थे।

# वाइस एडमिरल आर। हरि कुमार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से भी सम्मानित किया गया है।

# वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने नेवल वार कालेज यूएस, आर्मी वॉर कालेज महू और रायल कालेज आफ डिफेंस स्टडीज यूके से कोर्स किया है।

Provide Comments :


Advertisement :