Forgot password?    Sign UP
प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट ‘डॉ. कृष्णन नायर’ का निधन

प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट ‘डॉ. कृष्णन नायर’ का निधन


Advertisement :

2021-10-30 : हाल ही में, कैंसर के इलाज के मामले में भारत के सबसे बड़े दिग्गजों से एक एम. कृष्णन नायर (M Krishnan Nair) का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की नायर को कैंसर के इलाज में राष्ट्र के लिए उनकी सेवाओं के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था और वह इसी विषय पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार भी रहे थे।

इसके अलावा नायर को तिरुवनंतपुरम में Regional Cancer Centre - RCC शुरू करने का श्रेय दिया जाता है और सेवानिवृत्त होने से पहले वे इसके पहले निदेशक बने, कई वर्षो तक इस पद पर रहे। ध्यान दे की RCC राज्य द्वारा संचालित तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के एक विभाग के रूप में शुरू हुआ और बाद में एक स्वायत्त संस्थान बन गया जिसने राज्य में कई पीड़ित कैंसर रोगियों को सहायता प्रदान की।

Provide Comments :


Advertisement :