Forgot password?    Sign UP
राजीव रंजन झा बने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के नए निदेशक

राजीव रंजन झा बने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के नए निदेशक


Advertisement :

2021-10-29 : हाल ही में, सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने राजीव रंजन झा (Rajiv Ranjan Jha) को अपना नया निदेशक बनाया है। पाठकों को बता दे की झा इससे पहले PFC में परियोजना विभाग के कार्यकारी निदेशक रूप में काम कर रहे थे। झा के पास अक्षय ऊर्जा ऋण पोर्टफोलियो संभालने तथा परियोजना मूल्यांकन (विशेषकर स्वतंत्र निजी बिजली परियोजनाओं के लिए) के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।

About Rajiv Ranjan Jha :



# झा ने 8 साल से भी अधिक अवधि तक विशाखापटनम स्टील प्लांट (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) के साथ काम किया है।

# वह कोयला आधारित कैप्टिव पावर प्लांट के संचालन एवं रखरखाव की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे।

# झा के पास रांची युनिवर्सिटी के एनआईटी जमशेदपुर से साइन्स (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में बैचलर की डिग्री है।

# उन्होंने इग्नु से मैनेजमेन्ट में अडवान्स डिप्लोमा भी किया है।

Provide Comments :


Advertisement :