Forgot password?    Sign UP
‘ईआर शेख’ बने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक

‘ईआर शेख’ बने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक


Advertisement :

2021-10-08 : हाल ही में, ईआर शेख (ER Sheikh) ने आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पाठकों को बता दे की यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) का उत्तराधिकारी संगठन है। रक्षा मंत्रालय ने 1 अक्तूबर से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) को भंग कर दिया है। उसकी संपत्ति, कर्मचारियों और प्रबंधन को सात सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSU) के हवाले कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 16 मई 2020 को घोषणा की थी कि वह आत्मनिर्भर भारत के तहत ओएफबी के निगमीकरण द्वारा आयुध आपूर्ति में स्वायत्तता, जवाबदेही और दक्षता में सुधार करेगी।

ध्यान दे की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) वर्तमान में रक्षा मंत्रालय की एक अधीनस्थ इकाई है। यह तीन सशस्त्र बलों एवं अर्धसैन्य बलों को महत्वपूर्ण हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करती है।

Provide Comments :


Advertisement :