Forgot password?    Sign UP
देबब्रत मुखर्जी बने ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) के नए अध्यक्ष

देबब्रत मुखर्जी बने ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2021-09-27 : हाल ही में, यूनाइटेड ब्रूअरीज लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी देबब्रत मुखर्जी (Debabrata Mukherjee) को वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) का अध्यक्ष का चुना गया है। पाठकों को बता दे की उद्योग जगत के दिग्गज श्री मुखर्जी को 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है और वह यूबी ग्रुप के वर्तमान में सीईओ हैं। इससे पहले वह कई लोकल और वैश्विक ब्रांड्स में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, इनमें किंगफिशर, अल्ट्रा, हेनेकेन और एम्स्टेल जैसे ब्रांड प्रमुख हैं।

देबब्रत मुखर्जी (Debabrata Mukherjee) के बारें में :-



# मुखर्जी ने प्रेजिडेंसी कालेज, कोलकाता से अर्थशास्त्र में बीएससी (ऑनर्स) के साथ स्नातक किया है और कोलकाता विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है।

# मुखर्जी यूनिलीवर इंडिया में फ्रेंचाइज़ मैनेजर के रूप में चार साल काम के बाद वह 1998 में कोका-कोला में शामिल हुए।

# इसके अलावा उन्होंने भारत, कोरिया और दक्षिण-पश्चिम एशिया में दि कोका कोला कंपनी के संचालन में कई अहम भूमिका निभाई।

# मुखर्जी 2019 में यूनाइटेड ब्रूअरीज समूह में शामिल हुए।

# वह 2011 से ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन, प्रबंधन परिषद का हिस्सा थे और उन्होंने परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

Provide Comments :


Advertisement :