Forgot password?    Sign UP
मेजर आइना राणा बनी BRO की सड़क निर्माण कंपनी की कमान संभालने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी

मेजर आइना राणा बनी BRO की सड़क निर्माण कंपनी की कमान संभालने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी


Advertisement :

2021-09-20 : हाल ही में, "मेजर आइना राणा" सीमा सड़क संगठन (BRO) के तहत सड़क निर्माण कंपनी (RCC) की कमान संभालने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी बन गई हैं। पाठकों को बता दे की मेजर आइना को चुनौतीपूर्ण हिमालयी क्षेत्र में इंडो-चीन सीमा से रोड कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी दी गई है। ध्यान दे की राणा से पहले इसी साल अप्रैल में एक सड़क निर्माण कंपनी की कमान महाराष्ट्र के वर्धा की रहने वाले "वैशाली एस हिवासे" को मिली थी। वह इस पद पर तैनात होने वाली बीआरओ की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी थीं।

सीमा सड़क संगठन (BRO) के बारें में :-



# BRO की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में 7 मई 1960 में की गई थी।

# इस संगठन को बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह था कि आजादी के बाद भारत की सीमाएं और सुदूरवर्ती इलाके जहां पर संसाधन आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं, ऐसी जगहों पर एक ऐसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण किया जाए ताकि भारतीय सेना यहां पहुंचकर इन इलाकों को सुरक्षित रख सके।

Provide Comments :


Advertisement :