Forgot password?    Sign UP
एम वेणुगोपाल बने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के नए कार्यवाहक अध्यक्ष

एम वेणुगोपाल बने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के नए कार्यवाहक अध्यक्ष


Advertisement :

2021-09-14 : हाल ही में, जस्टिस एम वेणुगोपाल (Justice M Venugopal) को राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की यह लगातार तीसरी बार है जब कार्यवाहक चेयरपर्सन की नियुक्ति की गई है। 14 मार्च 2020 को चेयरपर्सन जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय के सेवानिवृत्त होने के बाद से डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से यह प्रमुख अपीलीय न्यायाधिकरण पूर्णकालिक प्रमुख के बिना काम कर रहा है।

ध्यान दे की यह न्यायाधिकरण दिवालिया, कंपनी लॉ और प्रतिस्पर्धा कानून जैसे मामलों की सुनवाई करता है। यहां जस्टिस वेणुगोपाल की नियुक्ति 11 सितंबर 2021 से प्रभावी मानी जाएगी। जस्टिस वेणुगोपाल मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं। वह 5 जून 1997 को तमिलनाडु प्रदेश न्यायिक सेवा में सब-जज के तौर पर शामिल हुए थे और बाद में नवंबर 2007 में मद्रास हाईकोर्ट में पदोन्नत हुए। मद्रास हाईकोर्ट में वह साढ़े ग्यारह साल तक रहे।

Provide Comments :


Advertisement :