Forgot password?    Sign UP
टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत ने जीते कुल 19 पदक, देखें सूची...

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत ने जीते कुल 19 पदक, देखें सूची...


Advertisement :

2021-09-06 : हाल ही में, सम्पन्न हुए टोक्यो पैरालिंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) खेलों में भारत ने कुल 19 पदक अपने नाम किए है। पाठकों को बता दे की भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ मेडल समेत कुल 19 मेडल जीतकर अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और भारत को 24वां स्थान (Paralympics 2021 Ranking India) हासिल हुआ है।

यह बेहतर प्रदर्शन इसलिए रहा क्योंकि, "अब तक 1968 से लेकर 2016 तक भारत ने सिर्फ 12 मेडल पैरालंपिक्स में जीते थे। जिसमें चार गोल्ड और उतने ही सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल थे। और अब टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने उतने मेडल अपने नाम किए जितने इंडिया साल 1968 से अब तक मिलाकर नहीं जीत पाया था।"

गोरतलब है की पैरालंपिक से पहले ओलंपिक खेलों में भी भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीतकर 48 वां स्थान हासिल किया था।

Tokyo Paralympics 2021 India Medals :-



# अवनि लेखरा – महिला 10 मीटर एयर राइफल (गोल्ड)

# प्रमोद भगत – पुरुषों के सिंगल्स बैडमिंटन की SL3 कैटेगरी में (गोल्ड)

# कृष्णा नागर – पुरुषों के सिंगल्स बैडमिंटन की SH6 कैटेगरी में (गोल्ड)

# सुमित अंतिल – पुरुषों के जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक की F64 कैटेगरी में (गोल्ड)

# मनीष नरवाल – मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल की SH1 कैटेगरी में (गोल्ड)

# भाविनाबेन पटेल – विमिंस सिंगल्स टेबल टेनिस (सिल्वर)

# सिंघराज आनंद – मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल की SH1 कैटेगरी में (सिल्वर)

# योगेश कथुनिया – पुरुष डिस्कस थ्रो यानी चक्का फेंक की F56 कैटेगरी में (सिल्वर)

# निषाद कुमार- ऊंची कूद की T47 कैटेगरी में (सिल्वर)

# मरियप्पन थंगावेलु – ऊंची कूद की T63 कैटेगरी में (सिल्वर)

# प्रवीण कुमार – ऊंची कूद की T64 कैटेगरी में (सिल्वर)

# देवेंद्र झाझड़िया – पुरुष जैवलिन थ्रो की F46 कैटेगरी में (सिल्वर)

# सुहास यतिराज – पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन (सिल्वर)

# अवनि लेखरा – 50 मीटर राइफल (ब्रॉन्ज़)

# हरविंदर सिंह- तीरंदाज़ी (ब्रॉन्ज़)

# शरद कुमार – ऊंची कूद की T63 कैटेगरी में (ब्रॉन्ज़)

# सुंदर कुमार गुर्जर – पुरुष जैवलिन थ्रो की F46 कैटेगरी में (ब्रॉन्ज़)

# मनोज सरकार – पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन की SL3 कैटेगरी में (ब्रॉन्ज़)

# सिंघराज आनंद – पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (ब्रॉन्ज़)

Provide Comments :


Advertisement :