Forgot password?    Sign UP
सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ ली शपथ

सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ ली शपथ


Advertisement :

2021-08-31 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। प्रधान न्याायाधीश (CJI) एनवी रमना ने इन्हें शपथ दिलाई। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही शीर्ष अदालत में जजों की संख्या 24 से बढ़कर 33 पहुंच गई है। ध्यान दे की पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जज ने शपथ ली है। पहली बार सुप्रीम कोर्ट में चार महिला जज काम करेंगी। और यह पहली बार ऐसा होगा कि जस्टिस बीवी नागरत्ना के शपथ लेते ही भारत को वर्ष 2027 में पहली महिला CJI मिलेगी।

मुख्य न्यायाधीश NV रमना ने जिन जजों को शपथ दिलाई उनमें जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, विक्रम नाथ, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, हेमा कोहली, वेंकटरमैया नागरत्ना, चुडालायिल थेवन रविकुमार, एम.एम. सुंदरेश, बेला मधुर्या त्रिवेदी और पामिघनतम श्री नरसिम्हा शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :