Forgot password?    Sign UP
अजय कुमार बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक

अजय कुमार बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक


Advertisement :

2021-08-27 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अजय कुमार (Ajay Kumar) को कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है। इससे पहले कुमार क्षेत्रीय निदेशक के रूप में बैंक के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने तीन दशकों की अवधि में विदेशी मुद्रा, बैंकिंग पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन, मुद्रा प्रबंधन और आरबीआई में अन्य क्षेत्रों में काम किया है।

अजय कुमार (Ajay Kumar) के बारें में :-



# कुमार पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में परास्नातक, आईसीएफएआई से बैंकिंग में MS और बैंक प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद से प्रमाणित बैंक प्रबंधक हैं।

# उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, शिकागो से कार्यकारी प्रबंधन कार्यक्रम किया है और सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्ट्टियूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (CAIIB) सहित अन्य पेशेवर योग्यताएं रखते हैं।

# RBI में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर कुमार करेंसी मैनजमेंट, फॉरेन एक्सचेंज और परिसर के विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :