Forgot password?    Sign UP
पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के कला, पर्यटन और संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर

पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के कला, पर्यटन और संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर


Advertisement :

2021-08-26 : हाल ही में, इंडियन आइडल सीजन-12 का खिताब जीतने वाले चंपावत जिले के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पाठकों को बता दे की पवनदीप Indian Idol के इकलौते ऐसे प्रतिभागी थे जो विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र बजाते थे। उन्हें प्रतियोगिता की ट्राफी के अलावा 25 लाख रु. का चेक और एक गाड़ी इनाम में मिली थी।

पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के बारें में :-



# इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं।

# उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ।

# उन्होंने चंपावत से ही अपनी पढ़ाई भी की।

# पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला, उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे।

Provide Comments :


Advertisement :