Forgot password?    Sign UP
Kakori Train Action : यूपी सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदला

Kakori Train Action : यूपी सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदला


Advertisement :

2021-08-10 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने "काकोरी कांड (Kakori Kand)" का नाम बदलकर "काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action)" कर दिया है। राज्य सरकार ने बताया है की "कांड" शब्द अपमानजनक है और इसलिए इसकी भाषा में बदलाव किया गया है।

काकोरी कांड के बारें में (About Kakori Kand) :-



# 9 अगस्त, 1925 को घटे काकोरी कांड को हमेशा रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी और अन्य कई क्रांतिकारियों के लिए जाना जाता है।

# तब हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन (HRA) से जुड़े क्रांतिकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

# ये घटना एक ट्रेन लूट से जुड़ी है, जो 9 अगस्त, 1925 को काकोरी से चली थी।

# आंदोलनकारियों ने इस ट्रेन को लूटने का प्लान बनाया था।

# जब ट्रेन लखनऊ से करीब 8 मील की दूरी पर थी, तब उसमें बैठे तीन क्रांतिकारियों ने गाड़ी को रुकवाया और सरकारी खजाने को लूट लिया।

Provide Comments :


Advertisement :