Forgot password?    Sign UP
UAE बना इजराइल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश

UAE बना इजराइल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश


Advertisement :

2021-07-16 : हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने आधिकारिक तौर पर इजरायल में अपने दूतावास का उद्घाटन किया है। जो तेल अवीव में स्थित है। इसके साथ ही UAE इजरायल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश बना है। पाठकों को बता दे की संयुक्त अरब अमीरात का दूतावास तेल अवीव के व्यापारिक जिले के केंद्र में इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज वाले टावर में ही स्थित है।

ज्यादातर देश तेल अवीव में ही अपने दूतावास खोलते हैं क्योंकि यरुशलम की स्थिति विवादित है। अमेरिका ने भी 2018 में अपना दूतावास यरुशलम में स्थापित किया था। इस्राइल ने 1967 के युद्ध के समय पूर्वी यरुशलम को अपने नियंत्रण में ले लिया था। उसने इसे अपना हिस्सा बताया जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी मान्यता नहीं दी।

Provide Comments :


Advertisement :