Forgot password?    Sign UP
World Youth Skills Day : 15 जुलाई

World Youth Skills Day : 15 जुलाई


Advertisement :

2021-07-15 : हाल ही में, 15 जुलाई 2021 को दुनियाभर में विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया गया है। इस दिन युवाओं से तरह-तरह की स्किल्स के बारे में बात की जाती है उनको आगे बढ़ाने की योजनाओं पर विचार होता है और इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ते हैं। पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने वर्ष 2014 में, हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का फैसला किया था।

ध्यान दे की इस वर्ष इस दिवस की थीम “Remaining Youth Skills Post Pandemic” रखी गयी है। बात करें भारत के युवाओं की तो आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 46 करोड़ जनसंख्या युवाओं की है। कोरोना काल से पहले 3231 युवाओं को इस मिशन के जरिए ट्रेनिंग दिलाई गई और उसके बाद 2778 को रोजगार दिया गया। कौशल विकास विभाग के तहत 14 से 35 साल के युवाओं को ट्रेनिंग और रोजगार दिलाया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :