Forgot password?    Sign UP
इटली ने जीता यूरो कप-2020 का ख़िताब

इटली ने जीता यूरो कप-2020 का ख़िताब


Advertisement :

2021-07-12 : हाल ही में, इटली ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब जीता है। इटली की टीम ने दूसरी बार यूरो कप को अपने नाम किया है। पाठकों को बता दे की इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीता है। इससे पहले इटली ने साल 1968 में यूरो कप जीता था। इटली की चार विश्व कप जीत में से आखिरी सफलता 2006 में मिली थी।

यहां इस मैच में अगर इंग्लैंड विजेता बनता तो यूरो को नया चैंपियन मिलता। 10 देश ही टूर्नामेंट का खिताब जीत सके हैं। जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा 3-3 बार खिताब पर कब्जा किया। स्पेन और इटली दो-दो बार विजेता बने। इसके अलावा रूस, चेक रिपब्लिक, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और ग्रीस ने एक-एक बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम पिछले 55 साल से फुटबॉल का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी थी। ऐसे में यहां वो खिताबी जीत का अपना सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में इटली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

Provide Comments :


Advertisement :