Forgot password?    Sign UP
Amazon ने सूरत में अपना पहला डिजिटल केंद्र स्थापित किया

Amazon ने सूरत में अपना पहला डिजिटल केंद्र स्थापित किया


Advertisement :

2021-07-09 : हाल ही में, Amazon India ने गुजरात के सूरत में अपना पहला डिजिटल केंद्र शुरू किया, जो कंपनी द्वारा 2025 तक भारत के एक करोड़ छोटे और मझोले उद्योगों को डिजिटल बनाने की पहल का हिस्सा है। उम्मीद है की यह केंद्र सूरत शहर में सक्रिय लगभग 41,000 MSME के लिए फायदेमंद साबित होगा।

अमेजन डिजिटल केंद्र (Amazon Digital Kendra) एमएसएमई को ई-कॉमर्स से होने वाले फायदों की जानकारी देगा और उन्हें माल भेजने, डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं, जीएसटी और कराधान जैसी सेवाओं के लिए भी सहायता देगा।

Provide Comments :


Advertisement :