Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने LIC चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाकर 62 वर्ष की

केंद्र सरकार ने LIC चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाकर 62 वर्ष की


Advertisement :

2021-07-05 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन की सेवानिवृति आयु बढ़ाकर 62 साल तक कर दी है। पाठकों को बता दे की इसके लिये भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) नियमन, 1960 में संशोधन किया गया है। सरकार की 30 जून, 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार नियमों में किया गया बदलाव भरतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) संशोधन नियम कहलाएगा।

ध्यान दे की इन नियमों में कोई बात होते हुए भी, यदि केंद्र सरकार ऐसे कार्यकाल के लिए चेयरमैन नियुक्त करती है जो साठ वर्ष की आयु से अधिक हो, या उसके कार्यकाल की अवधि को उक्त आयु से अधिक की अवधि के लिये बढ़ाया जाता है, तो वह तब तक सेवानिवृत्त नहीं होगा जब तक कि वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर लेता या जब तक वह 62 वर्ष का नहीं होता। इसमें से जो भी पहले हो, वह लागू होगा।

Provide Comments :


Advertisement :